किया लोकार्पण
बुलंदशहर आसपास
संसदीय क्षेत्र की विधानसभा डिबाई में राज्य सड़क निधि योजना के अंतर्गत MB रोड से पूठरी कला संपर्क मार्ग लागत रू 31.38 लाख एवं पैगम्बरपुर से बगठारी संपर्क मार्ग लागत रू 26.2 लाख विशेष मरम्मत कार्य का निर्माण माननीय सांसद डॉ भोला सिंह एवं डिबाई विधायक डॉ अनीता राजपूत की गरिमामई उपस्थिति में लोकार्पण किया ।