बाबू की अभद्रता वायरल,आम जनता के प्रति ऐसा रवैया
ब्रेकिग न्यूज
बुलन्दशहर
तहसील में वेरिफिकेशन कराने पहुंचे पीड़ित के साथ तहसील में तैनात बाबू ने की अभद्रता वीडियो वायरल
पीड़ित ने बाबू पर वेरीफिकेशन के नाम पर ₹1000 मांगने का लगाया आरोप
बुलंदशहर शिकारपुर तहसील परिसर में विनोद कुमार पुत्र धर्म सिंह अपनी भाभी चंचल पत्नी सोमबीर निवासी पारोली थाना सलेमपुर एक जमानत की वेरिफिकेशन कराने के लिए तहसील परिसर में पहुंचे जिस पर अन्य अधिकारियों ने हस्ताक्षर कर दिए लेकिन एक बाबू ने वेरिफिकेशन करने के नाम पर पीड़ित से ₹1000 की मांग की न देने पर पीड़ित बाबू आग बबूला हो गया और पीड़ित के साथ मारपीट कर दी उक्त बाबू तहसील परिसर के कमरा नंबर 14 में तैनात है। जैसे ही मामले की जानकारी मीडिया को मिली तो मीडिया ने बाबू द्वारा गले मान पकड़ने की वीडियो बना ली इस संबंध में विभागीय अधिकारियों से जानकारी ले गई वह विभागीय अधिकारियों ने इस संबंध में यह कहकर पल्ला झाड़ लिया बाद में बात करेंगे इससे पहले भी शिकारपुर तहसील परिसर में एक और पिटाई का वीडियो मीडिया द्वारा बनाया गया था इसके बावजूद भी तहसील प्रशासन आज तक इस बात को लेकर गंभीर नहीं है
रिपोर्ट — सतीश कुमार ब्यूरौ चीफ जिला-बुलन्दशहर